लोकल इदौर 31 जुलाई। अन्नपूर्णा पुलिस ने तीन चोरों को गिरफतार कर उनके पास से लाखों का माल जप्त किया है। आरोपियों ने ये सामान मंदिरों से चुराया है। जानकारी के मुताबिक अंकित, कैलाश और विठ्ठल को हिरासत में लेकर उनके पास से दो बाइक, तीन मोबाइल , एक टीवी और करीब 10 लाख रुपए का सामान बरामद किया है।