लोकल इंदौर .फर्जीवाड़े के जरिए शासकीय दंत चिकित्सालय में प्रवेश लेने वाले पांच मुन्नााभाइयों में दे तीन को शनिवार को कॉलेज ने बर्खास्त कर दिया। दो अन्य फर्जी छात्रोंको पहले ही कॉलेज से निकाला जा चुका है। हाल ही में व्यापमं द्वारा 2009, 2010 के मुन्नाा भाईयों की सूची जारी की थी। सूची में शामिल परिक्षार्थियों की पीएमटी निरस्त करने के बाद डीएमई ने कॉलेजों से इनके प्रवेश निरस्त करने को कहा था। इन सूचियों में डेंटल कॉलेज के पांच छात्रों के नाम सामने आए हैं। इनमें जितेन्द्र पंवार नामक छात्र सहित तीन के एडमिशन निरस्त कर दिए।