तीन बच्चों के पिता ने लगाई कुएं में छलांग :मौत

sucideलोकलइन्दौर04 जून। इन्दौर के अन्नपूर्णा थाने क्षेत्र में अहामदबाद के रहने वाले एक तीन बच्चों के पिता ने कुआँ में छलांग लगाकर जान दे दी। वह पिछले कई वर्षों से इन्दौर में रह रहा था।

अन्नापूर्णा थानाप्रभारी, कमलेश शर्मा ने बताया कि सोमवार रात को सूचना मिली की महावर नगर के कुआँ में एक युवक कूद गया है। तत्काल वहाँ लोगों की मदद से युवक को कुआँ से निकला गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की शिनाख्त हूकुमचन्द पिता अमरसिंह(40) निवासी महावर नगर के रुप में हुई। रात करीब 11 बजे वह पत्नि और अपने तीनों बच्चों के साथ बैठकर खाना खाया ओर टहलने के लिए घर से निकल था और कुए में कूदगया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×