लोकल इंदौर 19 दिसम्बर . अपने आधार और बैंक खाते से अपने गैस कनेक्शन को जोड़ने के लिए अब सिर्फ कुछ दिन रह गए है . रियायती दर पर रसोई गैस सिलेंडर जनवरी से नही मिलेगा .इसके लिए बाज़ार मूल्य चुकाना होगा और सरकार रियायत राशी बैंक खाते में जमा करेगी . लेकिन परेशान होने की जरूरत नही है योजना लागू के बाद भी उन लोगों को आगामी तीन माह तक रियायती दर पर रसोई गैस मिलती रहेगी जिन्होंने खाते को लिंक नही किया है .वे इस अवधि में अपने खाते आधार और बैंक से लिंक करा सकेगे .