तीन मोटर सायकलों की भिडन्त में दो की मौत
लोकल इंदौर 3अगस्त । इंदौर के पास नेमावर रोड पर आमने सामने हुई तीन मोटर सायकलों की भिडन्त में दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की शिनाख्त विक्रम और मुकेश के रूप में हुई है जबकि रामेश्वर और गुड्डू नामक युवक घायल हुए है। दोनो मोटर सायकलें आमने सामने से भिडी और इसी दौरान पीछे से आ रही एक अन्य बाइक सवार इनसे जा टकराया । घायलों को एम वाय लाया गया है ।