लोकल इंदौर २६ मई .बाणगंगा पुलिस ने तीन वारदातों का पर्दाफाश किया है। एक गिरोह ने मोबाइल दुकान में सेंधमारी की थी, जबकि एक बदमाश बाइक चुराकर उसके पार्ट्स अलग कर बेच देता था, जबकि दो नाबालिग को चोरी के जेवरात के साथ बंदी बनाया है। इनसे लगभग तीन लाख रुपए का माल पुलिस ने जब्त किया है। एएसपी राजेश सहाय ने बताया कि 11 दिसंबर की रात माडर्न चौराहा स्थित सतगुरु इंटरप्राइजेस नामक मोबाइल दुकान की दीवार तोड़कर बदमाश 32 मोबाइल, रिचार्ज वाउचर चोरी कर ले गए थे। एएसपी सहाय ने बताया कि चोरी के मामले में मुखबिर की सूचनापर धर्मेंद्र पिता रमेशचंद्र (26) निवासी दशहरा मैदान शाजापुर हालमुकाम कुमेड़ी काकड़ और अजय पिता शिवनारायण मेहरा (22) निवासी फतेहगढ़ गुना हाल मुकाम बजरंग नगर काकड़ को हिरासत में लिया तो आरोपियों ने चोरी की वारदात कबूली।