लोकल इन्दौर14 अक्टूबर।पत्नी द्वारा शराब पीने से मना करने पर एक पति ने गुस्से में एसिड पी कर अपनी जान देदी तो एक ने बीमारी से परेशान हो कर फॉंसी लगा ली तो तीसरे ने खुद शरीर पर तेल डाल कर खुद आग लगा कर जान दे दी।
इंदौर में ये तीन अकाल मौत हुई। पहला वाक्या गोमा की फेल में रहने वाला दयाराम(70) के साथ हुआ। वह शराब पीने का आदी था पत्नी ने त्योहार का हवाला देते हुए उसे शराब पीने से मना किया तो शराब के नशे में ही उसने बाथरुम में रखा एसिड पी लिया. सोमवार सुबह ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
दूसरी घटना काटजू कॉलोनी में रहने वाला कन्हैया तोलानी के साथ हुई सोमवार को सुबह पंखे पर लटक हुआ परिजनो को मिला. मौके से पुलिस को एक सुसाइट नोट मिला है. जिसमें उसने अपनी बिमारी का जिक्र करते हुए आत्महत्या किये जाने की बात लिखी है. परिजनों ने भी पुलिस को बताया कि वह करीब 20 सालों से डिप्रेशन की बिमारी से पीडित
था।
तीसरी घटना में ऋषि पेलेस में रहने वाली रमाबाई ने सोमवार सुबह उठकर खुद पर केरिसिन डालकर आग लगा ली.. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.. उसके पति के मुताबिक़ वह मानसिक रूप से बीमार थी ।