लोकल इंदौर17 सितम्बर । रविवार शाम खंडवा रोड, हीरानगर और विजयनगर मे हुए तीन सडक दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। इनमे चार साल के पुत्र के साथ पिता भी शामिल है
खंडवा रोड पर रविवार शाम बिलावली तालाब के पास बस को ओरवटेक करते समय हादसे मे बाइक सवार दिलीप पिता राऊ (26), उनके पुत्र राजेश (4) और चचेरे साले वासुदेव (18) की मौत हो गई। बस बाइक को 20 फीट तक घसीटती ले गई। ड्राइवर और कंडक्टर भाग गए भीड़ ने बस में तोड़फोड़ कर दी।
इसी तरह हीरानगर मेनरोड़ पर हुए हादसे में आईडीए के प्यून की मौत हो गई। पुलिस ने बताया नरेंद्र पिता भगवान मौर्य (45) घर से सब्जी लेने जा रहे थे। मेनरोड पर आते ही तेज रफ्तार रिक्शा चालक ने टक्कर मार दी। ऑटो पलट गया और ड्राइवर भी बेहोश हो गया। मौर्य को एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
तीसरा हादसा विजयनगर में हुआ। रविवार शाम बाइक से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया नादियानगर में रहने वाले किशोर दामोदर अपना स्वीट्स के सामने बाइक सहित गिर पड़े। लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई।