लोकल इन्दौर15 जून।मध्यप्रदेश में भाजपा विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है . प्रदेश में तीसरी बार भी शिवराज के नेतृत्व में सरकार बनायेगें. यही नहीं यदि विधानसभा चुनाव के साथ साथ लोकसभा चुनाव होते है तो भी हमारी तैयारी पूरी है.रही बात कांग्रेस की तो, पहले कुनबे में मचे घमासान से निपट ले फिर भाजपा से निपटने की सोचें. यह कहना है प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमार का.
शनिवार को इन्दौर में आयोजित अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा के प्रदेश कार्यकारणी के बैठक का शुभारम्भ करने आये तोमर ने कहा कि इस बैठक में चुनाव के सम्बन्ध में रणनीति के लिए विचार विमर्श किया जा रहा है. प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ता पूरे जोश में है और संकल्प लिया है कि तीसरी बार भी शिवराज के नेतृत्व में भाजपा को सरकार में लाना है.