लोकल इंदौरः17 अप्रैल, बडवानी से इन्दौर आकर आईएएस की तैयारी कर रहे एक छात्र ने होस्टल की तीसरी मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की वजह पता नहीं चल पाई है. पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है. मामला भँवरकुआँ थाना क्षेत्र के वैष्णोधाम बॉयज होस्टल का है. यह रहने वाले छात्र गुरुवार सुबह जब उठे तो उन्हें नीचे वही तीसरी मंजिल में रहने वाले छात्र सर्वेश साहू की लाश पडी मिली. इसकी सूचना तत्काल होस्टल प्रबन्धन ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना किया. प्रारम्भिक रुप से जांच में यह बात सामने आ रही है कि उसने आत्महत्या की है. किंतु पुलिस अभी किसी नतीजे में नहीं पहुंचीं है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस की कार्यवाही आगे बढेगी. मृतक छात्र मूलतः बडवानी का रहने वाला था. उसके परिजनों को भी इस घटना की जानकारी पुलिस ने दे दी है.