लोकल इन्दौरः15 फरवरी, राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में बीती रात एक बाइक सवार की नाले में गिरने से मौत हो गई. जबकि उसका साथी गम्भीर रुप से घायल हो गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात को आईपीएस एकेडमी के सामने से दो युवक एक बाइअक पर तेजी से जा रहे थें. तभी गमले वाले पुलिया के पास उनकी बाइक का नियंत्रण बिगडा और बाइअक पुलिया की रेलिंग तोडते हुए नाले के अन्दर जा गिरी. मौके पर उपस्थित लोगों ने दोनों युवको को बाहर निकला. इसमें से एक की मौत हो चूकी थी. जबकि दुसरा गम्भीर रुप से घायल था. मृतक की शिनाख्त समाजवाद नगर निवासी उमेश(32) पिता विजयकांत पाटिल के रुप में हुई है.