तो नहीं देना पडता विजय शाह को इस्तीफा .. भूरिया
लोकल इंदौर 19 अप्रेल । मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कान्तिलाल भूरिया ने आज कहा कि अगर मंत्री विजय शाह सिर्फ महिलाओं पर गलत बयान देते तो उन्हें इस्तीफा नहीं देना पड़ता लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह चोहान को लेकर बयान दिया इस लिए उनसे ने मुख्यमंत्री शिवराज सिहं इस्तीफ़ा लिया ।
इंदौर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए भूरिया ने कहा कि आखिर क्यों प्रदेश बी जे पी के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर से इस्तीफ़ा नहीं लिया जा रहा है, उन्होंने महिलाओ को अपमानित करने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा हैं की प्रदेश में कांग्रेस नेताओं के यहाँ उनकी पत्नियों से जो भी बच्चा पैदा होगा वह भी बीजेपी का नाम लेगा इस पर हम बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह और लालकृष्ण अडवानी जी से बात करेंगे।मुख्यमंत्री क्यों भूल गए की उनके मंत्री बाबूलाल गौर और कैलाश विजयवर्गीय , खेल मंत्री तुकोजीराव पवार ने महिलाओं एवम बालिकाओ पर आपत्ति जनक बयान दिया था। मंत्री अजय विश्नोई के दलाल ने एक ट्रांसफर के लिए डॉक्टर की पत्नी मंत्री के सामने पेश करने की बात कही थी।