लोकल इन्दौरः01 जनवरी, खरगौन से आकर इन्दौर में पढ रही एक लडकी ने थर्टी फर्स्ट की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.
पलासिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वर्धमान अपार्टमेंट में अनिल जैन की पत्नि दो बेटी और एक पुत्र रहते थे.जबकि पिता खरगौन मे ही रहते थे. मंगलवार को साल का आखिर दिन होने की वजह से एक बहन और भाई खजराना मन्दिर दर्शन के लिए गये हुए थे. घर में माँ और एक बेटी अंजली घर पर ही थें.जब भाई बहन मन्दिर से वापस लौटे तो उन्होनें अंजली को आवाज लगाई. आवाज लगने के बाद भी जब वह नहीं आई तो छोटी बहन उसके कमरें में गई. जहाँ अंजली फांसी के फन्दे पर झुल रही थी. तत्काल परिजन उसे अस्पताल लेकर गये. जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है. मृतका ने आत्महत्या क्यों कि इसके कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.