थाईलैंड और सिंगापुर इन्दोरियंस की पहली पसंद

लोकल इंदौर २८ जुलाई . आप माने या ना माने पर ये सच है कि इंदौर से हर महीने 500 से भी कम यात्री विदेश यात्रा पर जाते हैं। विदेश जाने वाले यात्रियों की पहली पसंद थाईलैंड और सिंगापुर होती है . इन आंकड़ों से डीजीसीए और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया दोनों परेशान है कि इंदौर को इंटरनेशनल एयरपोर्ट कैसे घोषित करे .
जानकारी के मुताबिक़ इंदौर से इंटरनेशनल एयर ट्रैफिक के सर्वे के आंकड़े अच्छे नहीं है.एयर एशिया भी डोमेस्टिक के साथ इंटरनेशनल उड़ान के लिए इंदौर में सर्वे कर चुका है। सूत्रों के मुताबिक, सर्वे में आंकड़े अच्छे नहीं आए। यही वजह है कि कंपनी ने 2016 में इंदौर एयरपोर्ट को इंदौर-दिल्ली मंजूरी दी है .इंटरनेशनल फ्लाइट तो दूर एयरलाइंस कंपनियों को महानगरों के लिए यात्री नहीं मिली रहे। कुछ माह पहले जेट एयरवेज को इंदौर-अहमदाबाद इसलिए बंद करनी पड़ी, क्योंकि दोनों शहरों के बीच ट्रैफिक बहुत कम था, जिसके कारण एयरलाइंस कंपनी को घाटा उठाना पड़ रहा था। यही स्थिति अब एयरलाइंस के सामने बेंगलुरु फ्लाइट के लिए सामने आई है। अधिकारियों के मुताबिक, इंदौर-बेंगलुरु को 11 अगस्त को बंद किया जा रहा है। इन हालात के चलते ही कंपनियां इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू करने में दिलचस्पी नहीं ले रहीं।