थाना प्रभारी की पत्नी लापता:पुलिस जुटी तलाशने में

लोकल इंदौर 16 मई। शिवनी में पदस्थ एक थाना प्रभारी की पत्नी को उसकी मां ने 8 मई को इंदौर सरवटे बस स्टेंड से शिवनी जाने वाली बस में बैठाया था, मगर आज तक वह महिला वहॉं नही पहुची । गुरूवार को उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने पर अब पुलिस तलाश करने में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार छोटी ग्वाल टोली थाने में शिवनी में पदस्थ एक थाना प्रभारी ए वी सिंह ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया।
रीना मूलतः एकता कोलोनी सरदारपुर की रहने वाली है, उसकी माँ इंदौर में नौकरी करती है। 8 मई को रीना को उसकी माँ ने इंदौर के सरवटे बस स्टेंड से नंदन बस सर्विस की शिवनी जाने वाली बस में बैठाया था। शिवानी बस स्टेंड पर थाना प्रभारी उसे लेने पहुंचे लेकिन वह वहा नहीं मिली। इसकी सूचना थाना प्रभारी ने रीना की माँ को दी, उसकी तलाश अपने पहचान और रिश्तेदारों के यहाँ करने पर जब वह नहीं मिली तो उसकी गुमशुदगी की शिकायत माँ ने छोटीग्वाल टोली थाने में दर्ज करवाई है।