लोकलइन्दौरः21 अगस्त, मंदसौर में पदस्थ थाना प्रभारी के इन्दौर स्थित मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए करीब पांच लाख से ज्यादा का माल चुरा ले गए . चोरो ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब थाना प्रभारी की पत्नी और उनके बच्चे उनके साले के घर गए हुए थे . परिवार को अपने नौकर पर ही शंका है . पुलिस चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
शहर में चोरो के हौसले कितने बुलंद है कि वे अब पुलिस अफसरों तक के मकान पर हाथ साफ करने से भी नही हिचकिचा रहे है . अन्नपूर्णा क्षेत्र के सुदामनगर में नरेश सूर्यवंशी का मकान है. वे मन्दसौर के अफजलपुर थाने में टी आई है. सुदाम नगर के मकान में उनकी पत्नि और बच्चे रहते है. मंगलवार शाम को सूर्यवंशी की पत्नि अपने बच्चों के साथ भाई के घर गई थी. जब वह से रात को लौटी तो घर का ताला टुटा हुआ था. चोर सूने मकान से करीब पांच लाख की ज्वेलरी व अन्य सामान चुरा कर ले गए थे .इस मामले की शिकायत अन्नपूर्णा थाने में कराई है. परिजनों को घर में काम करने वाले एक नौकर पर शंका है.पुलिस मामले की जांच कर रही है.