थाने में शिकायत करने गई लडकी से पुलिस के सामने पिटाई

लोकल इंदौर १ जुलाई. सोमवार रात एक नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ किये जाने पर जब वह पुलिस में शिकायत करने थाणे पहुँची तो आरोपियों ने पुलिस के सामने ही लड़की की जमकर पिटाई कर डाली ।
मामले में पुलिस के साथ डाक्टरों की भी लापरवाही सामने आई है । डाक्टर पीड़ित लड़की का इलाज करने की जगह पीड़ित लड़की का तमाशा ही बनाते रहे ।
शादी में आई इस लडकी से इलाके के बदमाश लच्छू और विनोद ने छेड़छाड़ की । परिजनों के साथ बदमाशो की शिकायत करने सदर बाजार थाने पहुची और शिकायत की तो मोके पर पहुची लेकिन आरोपिओ ने पुलिस के सामने ही लड़की की जमकर पिटाई कर डाली । पीड़ित का परिवार घायल बच्ची को इलाज के लिए सीधे एमवाय अस्पताल लेकर पहुचा बच्ची दर्द के मारे तड़पती रही लेकिन डॉ बच्ची के ईलाज के बजाए अपना ही राग अलापते रहे और बच्ची को जिला हास्पिटल ले जाने की बात करते रहे । जब मीडिया ने बच्ची के इलाज के लिए दवाब बनाया तो डॉ ने इस बात पर तैयार हुए की इलाज हो जाएगा .