दंपति ने खाया जहर:पति की मौत
लोकल इंदौर 29 मई।एक साल पहले ही प्रेम विवाह करने वाले युवा दंपति ने बीती रात जहर खा कर आत्महत्या करने की कोशिश की । पति की मौत हो गई और पत्नी की हालत नाजूक बनी हुई है। आत्महत्या के कारणें का पता नहीं चल सका । सुसाइड नोट में मर्जी
से जान देने की बात लिखी गई है
खजराना थाना क्षेत्र के देवपुरी में रहने वाले कपिल पिता विजय उमाड़े (25) और पत्नी ज्ञानेश्वरी (21) ने जहर खा लिया।कपिल का कीटनाशक दवाइयों का कारोबार था। वह परिवार का इकलौता बेटा था।रात 2 बजे ज्ञानेश्वरी ने सास कुसुम से कहा कि कपिल और मैंने जहर खा लिया है। दोनो को रात मे ही अस्पताल ले जाया गया जहॉं उसकी मौत हो गई ।