लोकल इंदौर। 12 अगस्त । कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सज्जन सिंह वर्मा और भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के बीच बयानों का दौर आगे बढ गया है। वर्मा के फन कुचलने के बयान पर टिप्पणी करते हुए विजयवर्गीय ने उन्हें दो नम्बर से चुनाव लडने की चुनौती दी है। विजयवर्गीय ने कहा है कि अगर सज्जन सिंह वर्मा को कहा कि अगर उन्होंने मां का दुध पिया होतो वे दो नम्बर से चुनाव लड लें।
गौरतलब है कि रविवार को पाटनीपुरा का रैली के दौरान वर्मा ने उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला को आड़े हाथो लेते हुए दोनों का नाम लिए बगैर कहा की दोनों रंगा बिल्ला हैं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को सांप कहते हुए वर्मा ने कहा था की इन जेसे सांपो के फ़न कुचल देना चाहिए ।