लोकल इंदौर दर्शन दियो मातेश्वरी ने बड़ॊ आनंद आई गयो ………………ये किसी भजन या गाने केए पंक्तियां नही है बल्कि पिडवाय के श्री घनश्याम चौधरी ,सोनवाय की श्रीमती तेजु बाईं और श्रीमती सीता बाईं तथा श्री बद्रीलाल ,तिल्लोर खुर्द के श्री शांतिलाल सहित सैकड़ोंग्रामीणों औरश्रद्धालुओं के दिल की आवाज़ है जो उनकी जुबान पर अनायास ही आ रही है …..अवसर है इंदौर से क़रीब 15किलोमीटर दूर उज्जैनी गाँव का जहां बीती रात शिप्रा के उद्गम स्थल पर माँ नर्मदा का सुआगमन हुआ है . श्रद्धालुओं औरआस्पास के ग्रामीणों के चेहरे पर छाए खुशी देखकर यही लग रहा है जैसे उनकी वर्षों की मनोकामना पूर्ण हो गई है . आजदिनभर आस्-पास के ग्रामीणों और श्रद्धालुओं का उज्जैनी में तांता लगा रहा ….बच्चों ने भी जाल में खूब उछल कूद मचाई….महिलाओं भी डुबकी लगाकर पुण्य कमाने में पीछॆ नही रही. उज्जैनी और आस्-पास के ग्रामीणों के साथ इंडोर से भीअनेक श्रद्धालु और जिग्यासु भी माँ शिप्रा और माँ नर्मदा के संगम को देखने उमड़ पड़े और वहाँ मेला जैसा लग रहा था.बदनावर से आनंदीलाल पाटीदार अपने 12 साथियों के साथ पास के ही गाव में आए थे ………..सभी ने इस सुअवसर कालाभ उठाया और वे माँ शिप्रा के उद्गम स्थल पर माँ नर्मदा के दर्शन करने आ गए.