दलहनों पर मंडी शुल्क में 2प्रतिश त की कमी

इंदौर 6 जून । मध्यप्रदेश में अन्य राज्यों से  दाल प्रसंस्करण के लिए आने वाले दलहनों पर मंडी शुल्क  में 2प्रतिश त की कमी किए जाने से आज दाल व्यायपारियों ने स्वागत किया ।

मिली जानकारी के अनुसार व्यापारियों ने इस शु ल्क को हटाने की मॉंग कर रहे थे । फरवरी तक यह छुट थी । प्रदेश  में दाल मिलों में बाहर से जो दलहन आता है उसके ही कारण यहॉं की दालमिले चलती है । आजव्यापारियों ने फटाके फोड कर अपनी खुशी  का इजहार किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×