लोकल इंदौर 26 अप्रैल। नादिया नगर में एक स्थान पर चल रहे बालविवाह को रोकने पहुंचे प्रशासन के दल को देख कर परिजनों ने कहा वे तो सगाई कर रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक आज सुबह प्रशासन को सूचना मिली थी कि नादिया नगर में दो नाबालिगो का विवाह हो रहा है।मौके पर पहुंची टीम ने देखा तो लडका और लडकी दोनों ही नाबालिग थे इसके बाद अधिकारियों ने परिजनों को समझाया और परिजनों ने भी उनका सहयोग करते हुए दोनों की सगाई कर दी ।