दवा दुकानें बंद परेशान हुए लोग

लोकल इंदौर 10 मई। दवानीति के विरोध में दवा विक्रताओं के द्वारा किए जा रहे बंद का अच्छा खासा असर इंदौर में भी देखने लगा। शहर में सुबह से दवा की दुकानें नहीं खुली है।प्रशासनिक अधिकारियों ने इसके लिए दूसरी व्यवस्था भी की हैं।दुकाने नहीं खुलने से लोगों को परेशानी उठानी पडी।वही शहर के कई दुकान संचालक इस असमंजस में थे की वो दुकान खोले या नहीं।