लोकल इंदौर 6 अक्टूबर । भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने रविवार को इंदौर में कहा कि दशहरे के बाद प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होगी। हम चुनाव के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री की जनआार्शिवाद यात्रा पार्टी का कार्यक्रम है आर्दश आचार संहिता का इस पर असर नही है। कांग्रेस के पैर प्रदेश में उखड चुके है वहॉं नेतृत्व को लेकर गुटबाजी है। हमारे यहा नेतृत्व को कोई मुद्दा नही है। कुछ मनभेद है जो सुलझा लेगे।
इंदौर में विधायक गुप्ता की चुनरी यात्रा में भाग लेन आए तोमर ने पत्रकारो से बातचीत में कांग्रेस नेता सिंधिया के बयान उस बयान पर आपत्ति् ली जिसमें उन्होनें बीजेपी नेताओं के बारे मोटे होने की टिप्पणी की थी ।