दस करोड़ से अधिक की आय उजागर
इंदौर 18 मई। इंदौर आयकर विभाग ने शहर के दो संस्थानों के पॉंच परिसरों पर आयकर सर्वे की कार्यवाही करते हुए 10 करोड़ दस लाख रूपए की आय सरेंडर कराने की सफलता पाई है ।
आयकर विभाग के वृत क्रमांक एक द्वारा यह कार्यवाही गुरुवार दोपहर बाद सायकल और मोटर सायकलों के ट्युब बनाने वाले संस्थान के सांवेर रोड, किबे कम्पाउन्उ और जीवनदीप कालोनी में एक साथ कार्यवाही करते हुए 6.5 करोड़ तथा इसी तरह गुरूजी की ठंडाई बनाने वालो के घर और दुकान पर भी कार्यवाही करते हुए 3.60 करोड़ आय को उजागर किया ।