दस माह से वेतन नही :मुख्यमंत्री को देंगे ज्ञापन
लोकल इंदौर 22 जुलाई .महेश्वर बाँध परियोजना के कर्मचारी विगत दस माह से वेतन नहीं मिलने के कारण गंभीर आर्थिक एवं मानसिक त्रासदी से जूझ रहे हैं। पिछले एक पखवाड़े से परियोजना के कर्मचारी बकाया वेतन नहीं मिलने के विरोध में हड़ताल पर चले गए हैं। उचित रखरखाव के अभाव में महेश्वर बाँध का का पावर हाउस एवं अरबो रुपये की मशीनरी खतरे में है।
इस सन्दर्भ में महेश्वर बाँध कआपण र्मचारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल कल (जुलाई 23, 2014 ) सुबह 11 बजे संभागीय कमिश्नर श्री संजय दुबे को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन सौंपेगा जिसमे महेश्वर परियोजना के कर्मचारिओं को यथाशीघ्र बकाया वेतन का भुगतान करने की मॉंग के साथ साथ महेश्वर परियोजना को यथाशीघ्र शुरू करने की मांग की जाएगी।