इंदौर 7 जून । दस लाख रूपए के लिए बाणगंगा थाना क्षेत्र के भागीरथपुरा के एक ठेकेदार का फिरौती के लिए गुंडों ने अपहरण कर उसे चार दिन तक बंधक बनाकर रखा। गुरुवार को चकमा देकर भागे इस ठेकेदार ने पुलिस को अपनी आप बीती सुनाई ।
भागीरथपुरा निवासी ठेकेदार श्यामसुंदर प्रजापत ने पुलिस को बताया कि सोमवार को दोपहर लगभग 11.30 बजे वह घर से विजय नगर क्षेत्र मार्बल लेने जा रहा था। इसी दौरान दो बदमाशों ने अपहरण कर लिया और विजय नगर स्थित एक मकान में बंधक बनाकर मारपीट की और 10 लाख रुपए की मांग की । रात में मारपीट के बाद वे एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक कमरे में ले गए और वहां बंधक बनाकर रखा। श्यामसुंदर ने पुलिस को बताया कि अपहरणकर्ता को उसका साथी धर्मेंद्र जाट के नाम से पुकार रहा था। गुरुवार को गुंडे का साथी कमरे में बेहोश पड़ा था तो मैं भाग निकला। उसने घटना की जानकारी भाजपा नेता देवकृष्ण सांखला को दी जो पीड़ित को लेकर बाणगंगा थाने पहुंचे।