लोकल इंदौर 11अप्रैल . वो `2005 में उसका कालेज में एडमिशन कराने के बहाने ले गया था और उसने धमका कर उसके साथ बलात्कार किया .उसके बाद से ये सिलसिला लगातार जारी है .उसका दो बार गर्भपात भी करवा दिया गया बावजूद इसके उसके दो साल की बेटी भी है .
ये रिपोर्ट सम्र्पाक में रहने वाली एक युवती ने शुक्रवार को विजयनगर पुलिस में दर्ज कराई है आरोपी का नाम महेंद्र नामदेव है . महिला का आरोप है उससे कोरे स्टाम्प पर हस्ताक्षर करा लि ये है और उसकी माँ को बदनाम करने के डर से उसके साथ ये दुष्कर्म किया जाता रहां. पुलिस ने 376 का अप्रकर्ण दर्ज कर जांच शुरू किया है