लोकल इन्दौर 11 जुलाई ।इंदौर पुलिस ने आज 10 हजार रूपए के फरार इनामी हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराधा शाखा श्री मनोज कुमार ने बताया कि थाना बेयरहाउस रोड पर हत्या में फरार आरोपी कपिल पिता रणजीत सोनकर (31) नि0 66 लूनियापुरा को आज घीसाजी पटेल नगर बिचोली हब्सी इन्दौर स्थित एक मकान पर दबिश दे कर पकड़ा गया, आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल एवं 04 कारतूस जप्त किये गये। आरोपी कपिल के विरूद्ध थाना से0 कोतवाली पर हत्या के 2 अपराध एवं थाना अन्नपूर्णा पर हत्या के प्रयास का एक अपराध तथा भंवरकुआ पर गंभीर मारपीट का एक अपराध दर्ज हैं। ये पूर्व मंत्री का भतीजा है ।