इंदौर। महिला थाना पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर उसके ससुराल पक्ष के लोगो के खिलाफ दहेज प्रताडना का प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी उससे 25 लाख रूप्ए लाने के लिए प्रताडित कर रहे थें ।वही उसके पति ने उसे तलाक दिए बगैर दुसरी शादी भी कर ली थी।
महिला थाना पुलिस के मुताबिक सलमा निवासी खजराना कीशिकायत परउसके पति मोहसीन ससुर अंसार सास उलफत बी और खेरूल बी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियो द्वारा सलमा से 25 लाख रूपये एंव टेक्टर ट्राली की मांग की जा रही थी । इसके अलावा सलमा को तलाक दिए बगैर मोहसिन ने खैरूल से विवाह कर लिया है।पुलिस ने आरोपी उसे प्रताडित भी करते थें।