दाउद के बन्द होटल में लगी आग
लोकल इंदौर 19 जून .इंदौर के एक बंद पडे एक पुराने होटल में अचानक आग लग जाने से वहां रखें फर्नीचर और अन्य कीमती समान जलकर नष्ट हो गए हैं।
दमकल विभाग के अनुसार, मधुमिलन चौराहे पर स्थित इस होटल में मंगलवार रात अचानक आग लग गई, जिस पर दमकल विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया।काफी दिनों से बंद होने के कारण यह होटल कचरा घर में तब्दील हो गया था।दरअसल यह वही होटल है, जो अंडरवल्र्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के खरीदने के बाद चर्चा में आया था, जिसके बाद इस होटल को बंद कर दिया गया था।