दातों में हीरे जडवाने का चलन

ये उदगार दुरसंचार महिला कल्याण संगठन इंदौर की नवागत अध्यक्षा श्रीमती अर्चना पांडे ने इंदौर बीएसएनएल के अधिकारियों कर्मचारियों और उनके परिजनों के लिए आज से प्रांरभ किए गए निषुल्क दंत परिक्षण षिविर का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किए उन्होनें कहा कि यदि हम दांतो का उपयोग करेगें तो हमारी आंतों को कम काम करना पडेगा दांतो को स्वस्थ्य एवं मजबूत रखने के लिए जरूरी है कि उनकी देखभाल करे।
9 जून तक चलने वाले इस दंत परिक्षण षिविर का अयोजन ओल्ड पलासिया स्थित डेंटल सर्जन डॉ विपुल और आषा बांगड के क्लिनिक पर किया गया हैं। जहा बीएसएनएल का कोई भी कर्मचारी और सदस्य अपने दांतो का निषुल्क परीक्षण करवा सकता हैं।