दामाद की गोली से घायल सास ने दम तोडा

लोकल इंदौर 9 जून . सोमवार सुबह एक प्रधान आरक्षक ने अपने सास ससुर एक अन्य को गोली मार कर खुद को भी गोली मार ली . सास गंगा बाई की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई . ससुर मंशा राम की भी हालत गंभीर बनी है
मिली जानकारी के अनुसार अशोक गाठे नामक ये आरक्षक पन्द्रीनाथ थाने पर पदस्थ है . इस पर कल ही इसकी पत्नी वर्षा ने दो लाख का दहेज़ मांगने का आरोप लगाया था ,कृष्ण बाग़ में रहने वाली वर्षा नामक युवती से इसका 2011 में विवाह हुआ था. आज सुबह इसने ससुराल जा कर पहले ससुर फिर सास को अपनी रायफल से गोली मार दी और बाद में बाहर आ कर खुद को पेट में गोली मारी जो आय पार होती हुई वही एक अन्य युवक को लग गई . उसे भी उपचार के लिए भर्ती कराया गया है