लोकल इंदौर .महीने भर में अलग अलग समय पर एक व्यापारी की 480 बोरी उड़द की दाल चुराने वाले दो आरोपियों को भंवरकुआ पुलिस ने गिरफ्तार किया है.. जबकि उनका एक साथी फरार है.. पालदा क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र के व्यापारी रामकुमार ने भंवरकुआ पुलिस को दाल चोरी होने की शिकायत की थी.. जांच में पुलिस ने व्यापारी के ही मुनीम, ड्राइवर और हम्माल को चोरी करना पाया था.. जिसके बाद पुलिस ने ड्राइवर राहुल को बीकानेर राजस्थान से गिरफ्तार किया है.. उसके द्वारा दी गयी जानकारी पर पुलिस ने मुनीम मुकेश को पकड़ा और इन दोनों की निशानदेही से सौ बोरी दाल बरामद की है.. जबकि हम्माल पुखराज फरार है.. पुलिस को उसकी भी तलाश है जिसके बाद और भी बोरी दाल बरामद होने की संभावना जताई जा रही है..