लोकल इंदौर 24 सितम्बर । अपने बयानों को को लेकर चर्चा मे रहने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिह ने इंदौर में यह कह कर सनसनी फैला दी कि भोपाल में होने वाली नरेन्द्र मोदी की सभा के लिए इंदौर की एक फर्म से 44 लाख 60 हजार के बुर्के खरीदे गए।
इंदौर में पत्रकारो से चर्चा करते हुए उन्होंनें जीनत ड्रेस मटेरियल के इन बिलों की प्रतिया भी पेश की । उनके अनुसार एक निजी फर्म ने इनका भुगतान भी किया है। सभा के लिए टोपिया लखनउ से खरीदी जा रही है।