इन्दौरः13 दिसम्बर,प्रदेश भाजपा के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह को भाजपा में आने का न्यौता देते हुए कहा कि कांग्रेस उनका सही उपयोग करती तो हालिया चुनाव में कांग्रेस की यह दुर्दशा नहीं होती.
इन्दौर विकास प्राधिकरण बोर्ड के पदाधिकारियों के शपथ समारोह के अवसर पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होनें कहा कि यदि कोंग्रेस दिग्विजय सिंह को पार्टी से निकालती है तो हम दिग्विजय सिंह को बीजेपी शामिल कर लेंगे और सदुपयोग भी करेंगे जो कि कोंग्रेस ने नही कर पाई.
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में विजयवर्गीय ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति कि क्षमता से अधिक जिम्मेदारी दी जाएगी तो यही होगा, कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि एक लोटे में बाल्टी भर कर पानी डालेंगे तो ढुलेगा .