लोकल इंदौर 3 अक्टूबर । कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के गुरूवार को इंदौर आगमन पर विधानसभा क्षेत्र क्रंमाक 4 से सुरजीतसिंह चड्डा को टिकिट देने की मांग को लेकर क्षेत्र के सिख समाज के कार्यकताओं ने नारेबाजी करते हुए ज्ञापन दिया ।
उल्लेखनीय है कि क्षेत्र से कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा को सांसद सज्जन सिंह वर्मा टिकिट दिलाने को लेर हायकमान को लिख देने को तैयार है इसी के चलते आज चड्डा ने अपने समाज के लोगों के साथ विमानतल पर अपना दावा करते हुए दिग्गी का अगवानी करी । क्षेत्र क्रं 3 के विधायक अश्विनी जोशी भी चड्डा के साथ थे।