दिग्गी तो कीचड उछालने वाले -शिवराजसिंह
लोकल इन्दौरः11 जुलाई, इन्दौर में राजसात की किये गये एक मकान में खोले गये आँगनबाडी और स्कूल का शुभारम्भ करने आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को कीचड उचालने वाला नेता बताते हुए कहा दिल्ली में उनकी दुकान बन्द हो गई है. इसलिए वे वापस प्रदेश लौट आये है. हॉलकि उन्होनें दिग्विजयसिंह का नाम नही लिया.
दिग्विजय सिंह के भूख हडताल में बैठने के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वे जो कहते है उसपर खुदी विश्वास नहीं है. प्रासंगिक बचे नहीं,दिल्ली में कोई पूछता नहीं है. मध्यप्रदेश आ गये है और कीचड उछालने का काम करते रहते है. सारी चीजें साफ है. इनवेस्टिगेशन चल रहा है. जाँच एजेंसी अपना काम कर रही है. इसपर अब कुछ बोलने को बच नहीं है.