लोकल इंदौर 16 नवम्बर। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए भाजपा से कहा कि वे मोदी को पढाए लिखाए उन्हे ट्युशन भेजे ताकि उनकोइतिहास की सही जानकारी हो सके।
इंदौर के तेजाजी नगर में सभा को संबोधित करतेहुए उन्होंने मोदी को एक बार फिर फैंकू कहते हुए कहा कि गुजरात पर करोडों का कर्जा है मोदी को इतिहास का पता ही नहीं है। उन्होने सुषमा स्वराज से अनुरोध किया कि वे मोदी को ट्युशन भेजे।