लोकल इंदौर 20 अक्टूबर ।कांग्रेस महासचिव दिग्विजयसिंह का कहना है कि वे खुद तो शराब पीते नहीं लेकिन कोई पीता है तो उन्हें कोई आपत्ति भी नहीं । अपने गृहनगर राघौगढ़ के पुराने साथी के इंदौर के एक पब में दिग्गी राजा ने कहा कि ये पब शहर का सबसे बढ़िया पब है.. लोग यहाँ आएँ और खूब पीएँ…।
रविवार सुबह दिग्गी राजा रेसीडैन्सी कोठी से सीधे पहुँचे सेंट्रल मॉल स्थित चेज़र्स पब में। ये पब दिग्विजय सिंह के पुराने परिचित का.. वे इसके शुभारंभ के मौके पर भी पहुँचे थे.. जब दिग्गी राजा से पब में आने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे खुद तो शराब पीते नहीं लेकिन कोई पीता है तो उन्हें कोई आपत्ति भी नहीं.. मौके की नजाकत देखकर लगे हाथ दिग्गी राजा ने पब का प्रचार भी कर डाला.. और लोगों को यहाँ आने का आग्रह भी कर डाला।
उल्लेखनीय है कि इस पब के उद्घाटन के समय भी दिग्विजय सिंह अपने बयान को लेकर विवादों में घिरे थे.. उन्होंने कहा था कि लोग यहाँ बड़ी संख्या में आए..खूब पीए और टुन्न हो जाएँ…. इस बयान के लिए दिग्विजय सिंह की काफी आलोचना हुई थी