दिग्विजयसिंह ने इंजीनियरिंग नकल करके पास की-कैलाशविजयवर्गीय
kलोकल इंदौर 11 मई। प्रदेश के रसूखदार मंत्री कैलाशविजयवर्गीय ने आज मुख्यमंत्री शिवराजसिंह के सामने कहा कि प्रदेश के पूर्वमुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने इंजीनियरिंग नकल करके पास की । इस अवसर पर कॉग्रेस विधायक तुलसीसिलावट भी मौजूद थे।
सांवेर में शनिवार को हुई सभा में मुख्यमंत्री के पहले बोलते हुए श्री विजयवर्गीय ने कहा कि हम तुलसीसिलावट के साथ उस समय मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह के पास नर्मदा क्षिप्रा लिंक परियोजना के स्रबंध में मिलने गए थे। तब उन्होंने कहाकि मैंने इजीनियरिंग की है। ये योजना असंभव है। हमने ये योजना लागू की तब मैनें कहाकि आपने इंजीनियरिंग नकल करे पास की है।