लोकल इंदौर २६ सितम्बर . कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिह द्वारा भोपाल की नरेन्द्र मोदी के लिए आयोजित सभा में इंदौर से बुर्के खरीदे जाने के आरोप को झुन्ठा बताते हुए भाजपा की ओर से आज संयोगिता गंज थाणे में आवेदन दे कर उन पर प्रकरण दर्ज करनेकी मांग की गयी.
भाजपा की ओर से शेखर किबे ने ये आवेदन दिया . पुलिस ने आवेदन ले कर मामले में जाँच की बात कही है