लोकल इंदौर . कनाडिया थाने के अंतर्गत आज संचार नगर में दिन दहाड़े घर में गुसे एक चोर को पकड़ लिया गया जबकि उसका दुसरा साथी फरार है . पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संचार नगर एक्सटेंसन में रश्मी लश्करी नामक महिला के घर में उस समय दो चोर घुस गए जब वह बाहर गयी थी . जैसे वो लौटी उसे देख कर एक चोर भागा महिला ने तुरंत बाहर से दरवाजा बंद कर पुलिस को सुचना दी .पुलिस ने मौके पर आकर चोर को पकड लिया . आरोपी खजराना का है .उसके दुसरे साथी की तलाश जारी है