दिन दहाड़े लूटे सवा लाख
इंदौर १६ अप्रैल । बैंक में रूपए जमा करने जा रहे एक दूकान के दो कर्मचारियों से आज दिन दहाड़े मोटरसायकल पर आये बदमाश सवा लाख रूपए लूट कर भाग गये । लूट की सुचना पुलिस को काफी देर बाद देने से पुलिस घटना को संदेहास्पद मान कर पुलिस मामले की जाँच में जुटी है ।
लोहा मंडी के एक मार्बल दुकान का व्यापारी प्रेम माहेश्वरी अपने दो कर्मचारी गोपाल व अंकेश को लेकर भंवरकुआं थाने पहुंचे। उन्होंने बताया कि दोनों कर्मचारी दुकान से रुपए जमा कराने बैंक जा रहे थे। रास्ते में होलकर कॉलेज के सामने बाइक सवार दो लोगों ने पहले उन्हें धक्का देकर गिराया फिर बैग छीन ले गए। आरोपी नकाब लगाए हुए थे। बैग में १ लाख २१ हजार रूपए थे । दोनों ने भंवर कुवा के बैंक में ४९ हजार जमा करा दिए थे और बची सवा लाख की राशी नव्ल्हा की बैंक में जमा कराने जा रहे थे ।