लोकल इंदौर 4 अप्रेल। नगरनिगम के समीप जैन मंदिर में तीर्थाकरों की प्रतिमा से दो सोने की चैन दिन दहाडे कोई चुरा ले गया । पुलिस चोरों की तलाश् में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार श्वेताम्बर जैन समाज का नगरनिगम के पास मंदिर है। बम 27 मार्च को यहॉं दर्शनार्थियों की भारी भीड
थी इस दौरान दिन मे ही कोई दो मूर्तियों के गले से कोई अज्ञात चोर सोने की चेन ले उडा । मंदिर समिति ने चोरी की रिपोर्ट बुधवार को पुलिस में लिखाई तो पुलिस जांच में जुटी है।