दिन दहाड़े मुनीम से लूटे पोने 6 लाख

loot 19 लोकल इंदौर इन्दौरः19 जून, इन्दौर में गुरुवार दिन दहाडे बैंक में पैसा जमा करने जा रहे एक मुनिम से तीन अज्ञात बदमाश लाखों रुपये लूट ले गयें.भागते समय बदमाश पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरें में आ गयें. पुलिस फूटेज निकलाकर बदमाशों को तलाश कर रही है.

घटना जूनी इन्दौर थाने क्षेत्र के जीवनदीप कॉलोनी की है. दोपहर करीब साढे तीन बजे प्रेम ट्रेडर्स में काम करने वाला मुनिम दिनेश (50) अपनी स्कूटी वाहन से सपना –संगीता रोड स्थित युनियन बैंक और इंडियन  बैंक में पैसा जमा करने जा रहा था. उसके पास झोलें में 5.70 लाख रुपये थें.जीवनदीप कॉलोनी में दिनेश को मोटर सायकिल में सवार तीन बदमाशों ने धक्का दे दिया. धक्का लगते ही वह स्कूटी सहित गिर पडे. इस बीच एक बदमाश ने स्कूटी में टंगा थैला निकला और अपने साथियों के साथ भाग खडा हुआ. यह सब इतनी तेजी से हुई कि किसी को कुछ समझ ही नहीं आया. जब तक दिनेश उठकर खडे हुए बदमाश दूर जा चूके थें. इस घटना की जानकारी मिलते ही थाने की पुलिस सहित सभी बडे अधिकारी मौके पर पहुंच गयें. जिस स्थान पर यह घटना हुई उसी से कुछ दूर पर एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था. जिसपर बदमाश कैद हो गये है. पुलिस कैमरे से फूटेज निकालकर बदमाशों को तलाश कर रही है. वही इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×