लोकल इंदौर 1 मई। वो उसकी आवाज का दिवाना था। उसकी आवाज सुनने के लिए वह कुछ भी कर सकता था। दिलकश आवाज सुनने के साथ जब उसे मिलने के लिए बुलाया तो वह दौडा दौडा भोपाल से इंदौर आ गया ।
मामला भोपाल की एचडीएफसी बैंक में काम करने वाले 30 साला युवक शैलेन्द्र जैन का है जिसे आज इंदौर की वी केयर फार यू ने तुकोगंज थाने क्षेत्र में रहने वाली एक युवती शिकायत की पर घर दबोचा । युवती ने शिकायत की थी कि उसके मोबाइल नम्बर में कोई फोन लगा कर उसे परेशान करता है।वी केयर फार यू की टीम ने युवती को उक्त नम्बर पर बात कर युवक को मिलने के लिए इन्दौर बुलवाया। युवक इंदौर आया और खजुरी बाजार क्षेत्र में स्थित जैन धर्मशाला में रुका जहां से उसे गिरफ्तार किया गया । युवक का कहना है कि वह सिर्फ युवती की आवाज सुनने के लिए मिसकॉल करता था।