लोकल इंदौर २४ दिसम्बर . दिल्ली में कोहरे के कारण इंदौर आने वाली कई उड़ाने अपने निर्धारित समय से देरी से आई तो कुछ को रद्द करना पड़ा है . मिली जानकारी के अनुसार स्पाईस जेट ने अपनी दिल्ली इंदौर दिल्ली उड़ान निरस्त कर दी . वही एयर इण्डिया .जेट एयरलाईन्स के उड़ाने ३ से ४ घंटे तक लेट आई .