लोकल इंदौर:दिल्ली में हो रहे मतदान पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिह का मानना है कि वह आमा आदमी की पार्टी की हाईप जरुर है लेकिन उम्मीद है कि कांग्रेस की
शीला दीक्सित सरकार द्वारा किये गए कार्य को जनता याद रखेगी और सरकार उनकी ही बनाना है. उन्होंने लोकल इंदौर से चर्चा में कहा कि यदि वहा गड़बड़ होती है तो वह आप ही कर सकती है

एक एनजीओ द्वार जारी कि गयी भ्रष्टाचार की नई सूची मे^ भारत का नाम ९४ स्थान पर होने पर सर्वे करने वाली एजेंसी को चुनौती देते हुए कहा कि यह सब फर्जी है. नारायण साईं की गिरफ्तारी पर पुलिस को बधाई दी