लोकल इंदौर 26 जुलाई । द्वारकापुरी चौराहे पर हेमराज नामक एक इलेक्ट्रिशियन को किसी ने पीठ में चाकू मार दिया । वह घर से बाइक पर सवार होकर खंडवा रोड स्थित साइट पर जाने के लिए निकला था, चाक़ू पीठ में गहरा फंसा जो दिल के नजदीक तक आ गया ।चाकू लगने के बाद हेमराज खुद बाइक चलाते हुए थाने पहुंचा था। एम्बुलेंस 108 उसे चाकू धसे ही एमवायएच लेकर आई।
हेमराज ने पुलिस को बताया वह द्वारकापुरी में दो मंजिला मकान में रहता है। ऊपर रहने वाले भाई प्रेम व मां त्रिवेणी से मकान खाली कराने को लेकर विवाद चल रहा है। वे दोनों उसे घर से निकालना चाहते हैं। भाई के अलावा उसका किसी से विवाद नहीं है।
एमवाय अस्पताल के डॉक्टरों ने दो घंटे की जटिल सर्जरी के बाद पीठ में फंसा चाकू निकला। चाकू इस तरह से मारा गया कि सीधे फेफड़े में जा फंसा। यह दिल से नाममात्र की दूरी पर था। डॉक्टरों के मुताबिक अगर यह दिल को छू जाता तो घायल को बचाना मुश्किल हो जाता। चंदन नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्राणघातक हमले का केस दर्ज किया है।